भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: प्रदेश में अब शुरू होगी ‘लाड़ली बहना’ योजना, महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देगी प्रदेश सरकार

नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लाड़ली बहना’ योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आई। बेटियों के साथ कोई भेदभाव न हो, इसलिए ‘लाड़ली बहना’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी बहन जो इनकम टैक्स देगी, उन्हें छोड़कर सभी महिलाओं को प्रति माह योजना के माध्यम से 1 हजार रुपए यानी हर साल 12,000 दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज ने की नर्मदा कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तरह नर्मदापुरम में नर्मदा कॉरिडोर बनाए जाने की भी घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द इसकी रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मिलने लगेंगे पैसे

मेरी बहनों, लाडली लक्ष्मी योजना के बाद आज मैंने ”लाडली बहना योजना” की घोषणा की है। इस योजना में उन सभी जाति, पंथ की बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपया प्रदान किया जायेगा, जिनका परिवार आयकर के दायरे में नहीं आता है। लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाने का काम करेगी। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।

गरीब, निम्नमध्यवर्गीय बहनें या किसान परिवार की महिलाएं हों सभी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। जल्दी इसके फॉर्म भरना शुरू होंगे। दो-तीन महीने में सूची बन जाएगी और रक्षाबंधन से पहले पैसा मिलने लगेगा।

सीएम शिवराज ने बुधनी वासियों से मांगे 4 वचन

  • नर्मदा जयंती के दिन मैंने प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया और 2 साल से यह निर्बाध जारी है। आप सभी से एक वचन चाहता हूं कि साल में एक बार आप किसी मांगलिक अवसर पर पौधरोपण अवश्य करेंगे
  • आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर मैं आपसे दूसरा वचन चाहता हूं कि बेटे और बेटियों में कोई भेद नहीं करेंगे। बेटियों को भी बढ़ने का पूरा अवसर देंगे। बेटियों पर जो बुरी नजर डालेगा, उसके लिए मध्यप्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है।
  • बुधनी वासियों से तीसरा संकल्प चाहता हूं कि हम बुधनी को स्वच्छता में सर्वोच्च बनाएंगे। इसकी स्वच्छता और सुंदरता के लिए अपना योगदान देंगे।
  • नशा जीवन को बर्बाद कर देता है, समाज का नुकसान करता है, इसलिए आपसे चौथा वचन चाहता हूं कि हम बुधनी को नशा मुक्त बनाएंगे। यदि स्वयं नशा करते हैं, तो उसका त्याग करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि नशा न करें।
  • बुधनी में 400 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज बनेगा। जल्द ही इसका शिलान्यास होगा और विकास के अन्य कार्य भी तेजी से पूर्ण किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- Narmada Jayanti 2023 : CM शिवराज ने सपत्नीक मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की, घाटों पर की गई विशेष साज सज्जा

संबंधित खबरें...

Back to top button