क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024 : DC vs GT : एकतरफा मुकाबले में जीता दिल्ली, गुजरात ने दिया था केवल 90 रन का टारगेट, सीजन में सबसे कम स्कोर पर हुई ऑल आउट

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL का ये मुकाबला सबसे कम रोचक मुकाबलों की लिस्ट में शामिल किय़ा जा सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को न तो अपने होम ग्राउंड का फायदा मिला और न ही उसकी टीम में शामिल नामी-गिरामी खिलाडियों का। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली का ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उनके गेंदबाजों ने विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया गुजरात का एक भी बल्लेबाज उस पर ब्रेक नहीं लगा सका। आलम ये रहा कि पूरी टीम महज 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए दिल्ली ने आराम से लक्ष्य को महज 8.5 ओवर में हासिल कर लिया, हालांकि इस छोटे से टारगेट को चेज करते हुए दिल्ली मे भी ओवर कॉन्फिडेंस में अपने 4 विकेट खो दिए। दिल्ली ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता।

मुकेश और इशांत ने दिखाया दम

दिल्ली के गेंदबाजों ने आज अपनी सटीक लाइन और लेंथ के जरिए गुजरात के बल्लेबाजों के लिए खासी मुश्किलें खड़ी कीं। मुकेश कुमार ने 2.3 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा ने 2 ओवर में 8 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अगर बल्लेबाजों की बात करें तो गुजरात के लिए राशिद खान के सर्वोच्च 31 रनों के अलावा कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सका। दिल्ली के 7 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। टीम में शामिल बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 2, शुभमन गिल 8, साई सुदर्शन 12, डेविड मिलर 2, अभिनव मनोहर 8, राहुल तेवतिया 10 रन ही बना सके।

दिल्ली ने 10 ओवर से कम में हासिल किया लक्ष्य

दिल्ली ने जवाबी पारी खेलते हुए इस आसान से लक्ष्य़ को केवल 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि इस छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली टीम के बल्लेबाज थोड़े से लापरवाह हो गए और उसने भी अपने चार विकेट गंवा दिए। दिल्ली ने 90 रनो के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल और शाई होप के विकट गंवा दिए। अंत में कप्तान ऋषभ पंत और सुमित कुमार ने टीम को आसान जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें – IPL 2024 : LSG vs KKR : कोलकाता ने लखनऊ को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया, फिल सॉल्ट के नाबाद तूफानी अर्धशतक से 26 गेंद पहले ही हासिल किया टारगेट

संबंधित खबरें...

Back to top button