गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

6000mAh बैटरी वाला Nokia C30 स्मार्टफोन लॉन्च, Jio दे रहा इतने रुपए की छूट

नई दिल्ली। HMD Global ने C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Nokia C30 भारत में पेश किया है। Nokia C30 को इसी साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। एंट्री-लेवल Nokia C30 नोकिया का चौथा स्मार्टफोन है जो स्पेशल JioExclusive प्रोग्राम के फायदों के साथ आता है। फोन को भारत में जियो के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में पेश किया गया है। Nokia C30 के साथ जियो का एक एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिल रहा है।

Nokia C30 की कीमत

Nokia C30 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। फोन ग्रीन और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ जियो की ओर से 1,000 रुपए की छूट भी मिल रही है। यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नोकिया डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं यदि इस फोन में जियो का सिम पहले इस्तेमाल किया जाता है, तो इसमें 249 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज करने वाले Jio ग्राहक Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip पर 4000 रुपए के लाभ के पात्र होंगे।

Nokia C30 के स्पेसिफिकेशन

Nokia C30 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है।

Nokia C30 का कैमरा

नोकिया के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ ऑफ फील्ड के लिए है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia C30 की बैटरी

Nokia C30 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button