क्रिकेटखेलताजा खबर

हर दिन रिंकू जैसी पारियां नहीं मिल सकतीं : नीतीश राणा

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों मिली हार के बाद गेंदबाजों को अनुशासन दिखाने की अपील करते हुए कहा कि हर दिन ‘रिंकू जैसी पारियां’ नहीं मिल सकतीं। सनराइजर्स ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए KKR के सामने 229 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 205 रन तक ही पहुंच सकी। सुनील नरेन के अलावा KKR के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए, जो आगे चलकर उनको भारी पड़ा।

गेंदबाजी की हमारी योजनाओं के अनुरूप नहीं थी : राणा

नीतीश राणा ने मैच के बाद कहा- मुझे लगता है कि हमने जिस तरह गेंदबाजी की वह हमारी योजनाओं के अनुरूप नहीं था। पिच जैसी भी हो, यहां 230 रन नहीं बनने चाहिए थे। कभी-कभी आपको वैसी पारी मिल जाती है जैसी रिंकू ने उस दिन खेली थी, लेकिन हर दिन नहीं। हमने अच्छी बल्लेबाजी की, हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे जहां कुछ भी हो सकता था।

सनराइजर्स से पहले KKR का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ था, जहां राणा की टीम को 20 ओवर में 205 रन बनाने थे। KKR को जब आखिरी पांच गेंद पर 28 रन की जरूरत थी तब बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़कर टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई थी। राणा ने कहा- घरेलू परिस्थितियां मददगार होती हैं, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि ईडन गार्डन की पिच हमेशा ऐसी ही होती है।

हमने जिस तरह संघर्ष किया, उससे खुश हूं : राणा

नीतीश राणा ने कहा कि हमने 200 रन बनने की उम्मीद की थी और उस तरह तैयारी भी की थी, लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। आज हमारे प्रमुख गेंदबाजों को भी रन पड़े लेकिन मैं ज्यादा आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि यही गेंदबाज किसी और दिन मेरे लिए मैच जीतेंगे। हमने जिस तरह संघर्ष किया, उससे खुश हूं। KKR का अगला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) से होगा।

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button