
IPL 2022 के 15वें सीजन में अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं और आठ टीमें मैदान में उतर चुकी हैं। सिर्फ हैदराबाद और राजस्थान की टीम ने कोई मैच नहीं खेला है। सीजन के पांचवे मुकाबले में आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान के रूप में केन विलियमसन के सामने संजू सैमसन होंगे।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। अब तक IPL में SRH और RR की टीमें 15 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए।
हाईएस्ट स्कोर : सनराइजर्स का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन रहा है। जबकि राजस्थान ने सनराइजर्स के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए हैं।
न्यूनतम स्कोर : राजस्थान के सामने हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 127 है तो, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने एक पारी में सबसे कम 102 रन बनाए हैं।
MCA स्टेडियम में रिकॉर्ड : हैदराबाद ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3 मैच खेले हैं। इनमें से 1 में जीत और दो मैचों में हार मिली है। वहीं, राजस्थान ने महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और तीन में टीम को हार मिली है।
ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम
दोनों टीमें
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
ये भी पढ़ें- DC vs MI IPL : मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, दिल्ली कैपिटल्स ने जीत से किया आगाज
कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला 29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs SA : हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर भारत, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया
कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।
कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।