क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs SA : हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर भारत, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs BAN : बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल के रास्ते खुले, पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम 274 रन बनाकर हारी

मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (71) और शेफाली वर्मा (53) ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद कप्तान मिताली राज (68) और हरमनप्रीत कौर (48) ने भी शानदार पारियां खेलीं। आज के मुकाबले में यास्तिका भाटिया (2), पूजा वस्त्रकार (3) और रिचा घोष (8) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। निर्धारित ओवरों में भारत ने 7 विकेट खोकर 274 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मसाबाता कलआस और शबनीम इस्माइल ने 2-2 और अयोबोंगा खाका और छोले ट्रायोन ने 1-1 विकेट झटके।

सेमीफाइनल का सपना चकनाचूर

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मंधाना ने लगाई 22वीं फिफ्टी

टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना के बल्ले से 71 रन निकले। वो कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहती थी, लेकिन वो कैच थमा बैठीं। शेफाली के आउट होने के बाद मंधाना ने मिताली के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का निकला।

दोनों टीमें

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लूस (कप्तान), मिग्नोन डू प्रीज, मरीजान काप, क्लो ट्राईऑन, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button