ताजा खबरमध्य प्रदेश

ट्रांसफॉर्मर में आग, 16 ग्राम पंचायतों की बिजली सप्लाई ठप

डिंडौरी का मामला: 3 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर 16 हजार की आबादी

बजाग(डिंडौरी)। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे डिंडौरी जिला मुख्यालय के बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया डोंगरी में विद्युत सब स्टेशन के 33 केवी के ट्रांसफॉर्मर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन आग लगने के करीब तीन घंटे तक कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद विद्युत कर्मचारी और दमकल पहुंचे लेकिन तब तक ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल चुका था। इस अग्निकांड से लगभग 16 ग्राम पंचायत के 65 गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 15-16 हजार की आबादी कम से कम दो-तीन दिन तक अंधेरे में रहने को मजबूर हो गई है।

गाड़ासरई जेईई धर्मेंद्र कुथे ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डिंडौरी से विद्युत विभाग की टीम आ रही है। कुछ समय में बजाग मुख्यालय की विद्युत सप्लाई गाड़ासरई फीडर से कनेक्शन लेकर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से बैंक एवं लोक सेवा की बिजली बंद हो गई और उपभोक्ताओं को बैरंग ही अपने घर लौटना पड़ा। वहीं निजी खर्च कर दूरदराज से आए ग्रामीणों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जांच में जुटी विभाग की टीम

शहडोल से टीम पहुंच रही है जो जांच कर पता लगाएगी कि आग किन कारणों से लगी है और इससे ट्रांसफॉर्मर को कितना नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर बदलने में करीब दो दिन का समय लग सकता है। -आरके बघेल, कार्यपालन यंत्री

संबंधित खबरें...

Back to top button