अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने आतंक के ठिकानों पर किया बड़ा हमला, लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। यह स्ट्राइक रॉ (RAW) के खुफिया इनपुट के आधार पर की गई और इसमें कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

जैश और लश्कर के मुख्यालय तबाह

भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर रही सुब्हान मस्जिद को टारगेट किया, जो संगठन की बड़ी गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। वहीं, लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ मुरिदके में उमालकुरा मस्जिद को निशाना बनाकर वहां मौजूद आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुरीदके में ही लश्कर का मरकज-ए-तैयबा परिसर है, जहां आतंकी ट्रेनिंग लेते हैं। इसके अलावा मुजफ्फराबाद की बिलाल मस्जिद और कोटली की अब्बत मस्जिद भी हमले की जद में आई हैं।

भारतीय वायुसेना ने दागीं 24 मिसाइलें

भारतीय सेना ने 6 अलग-अलग पाक अधिकृत इलाकों में कुल 24 मिसाइलें दागीं। एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 ठिकाने इस हमले में पूरी तरह तबाह हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से अब तक 8 मौतों और 35 घायलों की पुष्टि की गई है।

पाकिस्तान का दावा- गिराए 5 भारतीय फाइटर जेट

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि पाक सेना ने 5 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए हैं, जिनमें 3 राफेल, 1 सुखोई और 1 मिग-29 शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन बाद में सफाई दी कि ऐसा कोई पकड़ा नहीं गया।

फर्जी तस्वीर से चला रहे हैं प्रचार

पाक मीडिया ने एक पुरानी जेट क्रैश की तस्वीर को राफेल गिराए जाने की तस्वीर बताकर प्रचारित किया है। असल में यह सितंबर 2024 में क्रैश हुए एक जैगुआर विमान की तस्वीर है, जिससे पाक मीडिया गलत जानकारी फैला रहा है।

पाकिस्तान में हाई अलर्ट, छुट्टियां घोषित

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं और कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुबह 10:30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की आपात बैठक बुलाई है और कहा कि पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा हक है।

संबंधित खबरें...

Back to top button