
हेमंत नागले, इंदौर। होली के चौथे दिन आयोजित होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को लेकर शनिवार को शहर में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खूजरी बाजरा से एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के रूप में नजर आए जबकि उनके खास सहयोगी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू के रूप में नजर आए।
हर साल होता है आयोजन
हर साल इंदौर के राजवाड़ा के पास बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें हास्य कवि सम्मेलन और एक जुलूस निकाला जाता है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हर साल कुछ ना कुछ एक किरदार में तैयार होकर जनता के बीच में आते हैं। इस साल बजरबट्टू सम्मेलन से पहले यदि कोई भी कैलाश विजयवर्गीय के स्वरूप की जानकारी देता तो उसे 1,00,000 रुपए का आयोजन समिति द्वारा इनाम भी दिया जाना था।
यह आयोजन रंग पंचमी से एक दिन पहले किया जाता है। इस दौरान घोड़े ऊंट बग्घी में शामिल होते हैं और डेढ़ सौ मंच बनाए जाते हैं जिसमें सभी को चॉकलेट बांटी जाती हैं।
क्या दर्शाता है चाचा चौधरी का कैरेक्टर
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, इस वर्ष वह कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने चाचा चौधरी के इस स्वरूप के बारे में कहा कि, चाचा चौधरी एक ग्रामीण किसान और अनुभवी व्यक्ति थे। जिसके पास अनुभव की पूंजी है, जिस तरह से कॉमिक्स में चाचा चौधरी के पास सभी क्षेत्र का ज्ञान था। चाचा चौधरी कॉमिक्स में सुपर कंप्यूटर कहा जाता है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं। जिसके पास अनुभव की पूंजी है। ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं।
#इंदौर: बजरबट्टू सम्मेलन में #भाजपा के वरिष्ठ नेता #कैलाश_विजयवर्गीय इस बार #चाचा_चौधरी बनकर आए। वहीं भाजपा नेता जीतू जिराती 'साबू' के रूप में सबके सामने आए। #बजरबट्टू_सम्मेलन #होली के चौथे दिन आयोजित किया जाता है।@KailashOnline @jiratijitu#MPnews #Indore #Bajarbattu… https://t.co/S4pZzBxI1N pic.twitter.com/hunUYLHN3k
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 12, 2023
गांवों में ही सबसे ज्यादा टेलेंट: कैलाश विजयवर्गीय
वहीं कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी का सबसे नजदीकी साथी साबू जो कि पूर्व विधायक जीतू जिराती उस किरदार में थे। साबू को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, लोग ग्रामीण का व्यक्ति समझकर राव विजलपुर का समझकर कई बार आलोचना करते हैं। शहर के लोग गांव वालों को कम करके आंकते हैं। वास्तव में गांवों में ही सबसे ज्यादा टेलेंट है।
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बजरबट्टू सम्मेलन के लिए कहा कि, यह जीवन में रंग भरने का त्यौहार है और इस सम्मेलन से हम आम व्यक्ति के जीवन को 7 रंगों से भरना चाहते हैं और जीवन भर यह रंग उनके जीवन में घुलता रहे।