जबलपुरमध्य प्रदेश

फर्जी लेटर हेड पर शिकायत और ट्रांसफर का मामला, विधायकों ने कहा- इसकी जांच होनी चाहिए

जबलपुर। फर्जी लेटर हेड पर शिकायत और ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा सामने आया है। विधायकों के लेटर हेड पर एक प्रधान आरक्षक की शिकायत गई। इसके बाद मप्र चुनाव आयुक्त को ट्रांसफर के लिए पत्र भी लिखा गया है। इसको लेकर विधायकों ने कहा यह लेटर हेड फर्जी और इसकी जांच की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: बीयू में छात्रों पर लाठीचार्ज, ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

इन विधायकों के नाम से जारी हुए पत्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायकों के लेटर हेड पर आयुक्त मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के नाम से जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की शिकायत की गई है। इसके साथ ही उसे जिले से हटाने के लिए कहा गया है। यह शिकायत पाटन विधायक अजय विश्नोई और कैंट विधायक अशोक रोहाणी के लेटर हेड पर गई है। बता दें कि दोनों पत्र अलग-अलग तारीख को लिखे गए है।

20 नवंबर व 5 दिसंबर को लिखा था पत्र

जानकारी के मुताबिक, पहला पत्र 20 नवंबर को और दूसरा पत्र 5 दिसंबर को लिखा गया था। जिसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक को भी भेजना बताया गया है। लेटर हेड में विधायकों की सील नहीं लगी हुई है सिर्फ फर्जी साइन किए गए हैं। बता दें कि लेटर हेड पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद लिखे गए जिससे आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग के माध्यम से ट्रांसफर करवा दिया जाए। विधायकों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई है।

उक्त लेटर हेड झूठा है और उसमें मेरे फर्जी साइन किए गए हैं। जिसकी जानकारी मैंने जबलपुर एसपी को दी हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
– अजय विश्नोई, विधायक, पाटन विधानसभा
फर्जी पत्र की जानकारी मुझे कल ही ऐसे प्राप्त हुई है। जो पूरी तरह से झूठा है। मैंने इसे लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है। इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।
– अशोक रोहाणी, विधायक, कैंट विधानसभा

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव निरस्त: ट्रेनिंग कैंसिल होने का मैसेज नहीं मिलने पर सेंटर्स पर पहुंचे कर्मचारी

संबंधित खबरें...

Back to top button