इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : हरियाणा में शोभा यात्रा के दौरान हुए विवाद के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, नारेबाजी कर किया पुतला दहन; देखें VIDEO

इंदौर। हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा पर हुए हमले के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन किया गया है। हिंद रक्षक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे जिहादी आतंकवाद का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

हरियाणा हिंसा के बारे में जानें

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। तभी दोपहर एक बजे यात्रा के बड़कली चौक पर पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और हिंसा भड़क गई। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी के साथ-साथ फायरिंग भी हुई। उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी। इस हिंसा में कुछ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मेवात क्षेत्र में स्थित पाण्डव कालीन अति प्राचीन नलहड़ महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार सनातन समाज की शोभायात्रा संचालित की जाती है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- हरियाणा हिंसा अपडेट : स्कूल-इंटरनेट बंद… नूंह में 2 दिन कर्फ्यू, दो होम गार्ड्स की मौत; पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button