ताजा खबरव्यापार जगत

4 महीने का बच्चा बना अरबपति, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने पोते को गिफ्ट किए 240 करोड़ के शेयर

बिजनेस डेस्क। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते को अरबपति बना दिया। उन्होंने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट कर दिए हैं। अब एकाग्र का नाम देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की सूची में शुमार हो गया है। ये शेयर कंपनी के टोटल शेयर्स का केवल 0.04 प्रतिशत है। दादा की दी हुई गिफ्ट के बाद एकाग्र इस दिग्गज आईटी कंपनी में सबसे कम उम्र के शेयरहोल्डर भी बन गए हैं।

1 करोड़ 51 लाख में से 15 लाख शेयर्स दिए

स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 15 मार्च को कंपनी के 15 लाख शेयर्स नारायण मूर्ति की होल्डिंग्स से एकाग्र को ट्रांसफर किए गए हैं। अगर बाजार के वर्तमान भाव को देखें तो इंफोसिस के शेयर का रेट लगभग 1600 रूपए है। इस हिसाब से इन शेयर्स की कीमत 240 करोड़ होती है। हालांकि इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने हिस्से के 1 करोड़ 51 लाख शेयर्स में से ये 15 लाख शेयर ट्रांसफर किए हैं। अब ये शेयर्स देने के बाद नारायण मूर्ति की कंपनी में हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घट कर 0.36 प्रतिशत बची है।

नवंबर में हुआ था एकाग्र का जन्म

एकाग्र का जन्म पिछले साल नवंबर में हुआ है। इंफोसिस के नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रोहन मूर्ति है जबकि बेटी का अक्षता। बेटे रोहन की शादी अपर्णा कृष्णन से हुई है। रोहन की बहन अक्षता की शादी ऋषि सुनक से हुई है जो फिलहाल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। अक्षता और ऋषि की जुड़वा बेटियां हैं। पिछले सप्ताह ही सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सांसद मनोनीत किया है।

ये भी पढ़ें-जेफ बेजोस फिर बने दुनिया में सबसे अमीर शख्स, मस्क को छोड़ा पीछे, नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर हुई, 11 वें नंबर पर हैं मुकेश अंबानी

संबंधित खबरें...

Back to top button