ताजा खबरव्यापार जगत

जेफ बेजोस फिर बने दुनिया में सबसे अमीर शख्स, मस्क को छोड़ा पीछे, नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर हुई, 11 वें नंबर पर हैं मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की ताजा लिस्ट के अनुसार अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस की नेटवर्थ अब 200 बिलियन डॉलर (करीब 16.58 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर (करीब 16.41 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 बिलियन डॉलर (16.33 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

भारत का कोई भी बिलेनियर टॉप टेन में नहीं

भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 115 बिलियन डॉलर (करीब 9.53 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडाणी लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (8.62 लाख करोड़ रुपए) है।

ये भी पढ़ें-Amazon के 50 मिलियन शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस, कुल स्टॉक की वैल्यू जानकर हैरान रह जाएंगे आप

संबंधित खबरें...

Back to top button