
भोपाल – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले राज्य सरकार प्रदेश के रिक्त पड़े निगम, मंडल, प्राधिकरण और आयोग में तेजी से नियुक्तियां कर रही है। सोमवार को रतलाम विकास प्राधिकरण में अशोक पोरवाल और उज्जैन विकास प्राधिकरण में श्याम बंसल की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी गई। सोमवार शाम नगरीय प्रशासन विभाग ने इन दोनों के नाम के आदेश भी जारी कर दिए। दोनों विकास प्राधिकरण में लंबे समय से अध्यक्ष पद खाली थे और इसे लेकर दावेदार अपने शहर से लेकर राजधानी भोपाल तक के चक्कर लगा रहे थे।
भोपाल/उज्जैन_ श्याम बंसल बने #उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, आदेश जारी
@CMMadhyaPradesh #MPNews #PeoplesUpdate #ShyamBansal #Ujjian pic.twitter.com/If7k6O4iZS— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023
रतलाम में दस साल से खाली थी कुर्सी
रतलाम विकास प्राधिकरण में एक दशक के बाद अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। 2010 में बनाए गए रतलाम विकास प्राधिकरण में बीजेपी के विष्णु त्रिपाठी 2012 से 2013 तक अध्यक्ष रहे, इसके बाद रतलाम विकास प्राधिकरण के बोर्ड को भंग कर प्रशासक बिठा दिया गया। अब रतलाम नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल इस पद को संभालेंगे। इसके साथ ही उज्जैन में पार्टी ने बीजेपी के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम बंसल की ताजपोशी की है। उज्जैन में भी विकास प्राधिकरण का पद लंबे समय से रिक्त था। गौरतलब है कि पिछले एक माह के दौरान प्रदेश में लंबे समय से रिक्त पड़े आयोग, प्राधिकरण और मंडलों में नियुक्तियों का दौर जारी है।
भोपाल/रतलाम : #रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने #अशोक_पोरवाल, आदेश जारी#MPNews #PeoplesUpdate #AshokPorwal pic.twitter.com/pTtJ1oGQrf
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023