भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी… इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। भोपाल में गुरुवार रात से शुक्रवार की सुबह तक तेज बारिश होती रही। भोपाल में अभी तक 72 इंच बारिश हो चुकी है। अलग-अलग बने तीन वेदर सिस्टम मौसम प्रभावित कर रहे हैं। शिवपुरी में बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है।

भदभदा-कलियासोत डैम के गेट खोले गए

राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार रात में ही भदभदा का एक और कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए। बता दें कि गेट अभी भी खुले हुए हैं। जिसके बाद कलियासोत नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। वहीं, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। नगर निगम की टीमें दामखेड़ा और समर्धा टोला के निचले इलाकों में नजर रख रही है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। ब्यावरा में 18, जीरापुर, सांवेर में 10, मोहनबडोदिया, सोनकच्छ, देवास, रावटी, ओरछा में 9, भितरवार, राघौगढ़, नरसिंहगढ़ में 7, लिधौरा, सीहोरा, उमरियापान, राहतगढ़, टोंकखुर्द, गुलाबगंज में 6 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही बालाघाट, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, दतिया एवं भिंड जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button