![](http://peoplesupdate-com.b-cdn.net/wp-content/uploads/2024/04/21546.jpg)
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ चिड़ियाघर से पिकनिक मना कर लौट रही तेज रफ्तार बच्चों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 20 से भी ज्यादा घायल हुए हैं। बताया जा रहा कि लौटते वक्त एक बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस से नियंत्रित खो दिया और हाइवे किनारे पलट गई। घटना करीब शाम 5 की है।
आज की अन्य खबरें…
पीलीभीत। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर सियासी समीकरण साधे। उनके कार्यक्रम में गर्मी का असर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री मंच पर भाषण दे रहे थे, इसी दौरान उनके पीछे खड़ा कमांडो बेहोश होकर गिर पड़ा। पास खड़े साथी कमांडो ने उसे किसी तरह संभाला। सीएम योगी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला। वे भाषण देते रहे। उसे रिप्लेस कर दूसरे कमांडो को ड्यूटी पर लगाया गया।
#पीलीभीत : #CM_योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा #कमांडो बेहोश होकर गिरा, मुख्यमंत्री को नहीं चला पता, साथी कमांडो ने संभाला, पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान हुई घटना, देखें #VIDEO #Pilibhit @myogiadityanath @BJP4UP #LokaSabhaElection2024… pic.twitter.com/T2IVmMF8wX
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2024
चुनाव आयोग ने 8 DM और 12 SP का किया तबादला
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। आयोग ने 5 राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का तबादला कर दिया। ये अफसर बिहार, झारखंड, असम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के हैं। देखें लिस्ट…
दिल्ली : मकान में आग लगने से 2 बहनों की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगवलार को दर्दनाक घटना हो गई। यहां एक मकान में आग लगने पर 2 छोटी बहनों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। आग लगने से पूरे घर में धुंआ फैल गया। जिससे दोनों बहनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना कुरेश नगर इलाके की है। मृतक बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय अनाया और 14 वर्षीय गुलशान के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।
#दिल्ली : घर में लगी भीषण #आग, 2 बहनों ने खुद को बाथरूम में किया बंद, दम घुटने से मौत, #सदर_बाजार_थाना क्षेत्र की घटना, देखें #VIDEO#Delhi #Fire #DelhiPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/f2udjwCXl7
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2024
ये भी पढ़ें – सुसाइड करने का ‘अप्रैल फूल’ बनाना 10वीं के छात्र को पड़ा भारी, हकीकत में लग गई फांसी, जानें पूरा मामला