इंदौरमध्य प्रदेश

भारतीय सेना के जवान के सीने में धड़केगा उज्जैन के कारोबारी का दिल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुणे भेजा हार्ट

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बना। सुबह 6:00 बजे के करीब अंगदान के लिए एक साथ चार अस्पतालों जुपिटर हॉस्पिटल से चोइथराम, बॉम्बे हॉस्पिटल और इंदौर एयरपोर्ट तक के लिए 48वां ग्रीन काॅरिडोर बना। यहां से हार्ट पुणे तक ले जाने के लिए चार्टर प्लेन रात में ही इंदौर पहुंच गया था। पुणे भेजा गया प्रदीप का दिल भारतीय सेना के जवान के सीने में धड़केगा।

बहन बोलीं- परिवार के लिए गर्व की बात

आसवानी के अंगदान से मिले हार्ट को थल सेना के डॉक्टरों की टीम विशेष विमान से पुणे ले गई। वहां एक फौजी को यह हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाएगा। आसवानी की बड़ी बहन नीलम खुशलानी ने कहा- ‘हमारे परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है कि मेरे भाई का दिल एक सैनिक के शरीर में धड़केगा। मुझे लग रहा है कि मेरा भाई एक सैनिक के रूप में जिंदा रहकर देश की सेवा करेगा।

20 जनवरी को हुआ था एक्सीडेंट

उज्जैन के शुभम पैलेस निवासी 34 साल के आलू-प्याज व्यवसायी प्रदीप आसवानी को 20 जनवरी 2023 की रात सड़क दुर्घटना के बाद उज्जैन के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद प्रदीप की मां कविता, बहन मनीषा रंगलानी और छोटे भाई चिराग ने उनके अंगदान की इच्छा जाहिर की। परिवार से स्वीकृति मिलते ही 4 डॉक्टरों के पैनल ने ब्रेन स्टेम डेथ टेस्ट किया। इसके बाद अंगदान की तैयारियां शुरू हुईं। उनका लिवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल, एक किडनी चोईथराम हॉस्पिटल,दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल और हार्ट पुणे भेजा गया है।

पुलिस जवानों ने दी सलामी

पांच लोगों को नई जिंदगी देने वाले आसवानी के पार्थिव शरीर को शहर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल से पूरे सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। यहां मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिवंगत आसवानी को बिगुल बजाकर सलामी दी। इस दौरान इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी और अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे।

एक माह में तीसरी बार बना ग्रीन कॉरिडोर

यह इस साल का तीसरा ग्रीन कॉरिडोर है। इसी महीने विनीता खजांची और चंद्र भूषण सिंह के अंगदान हो चुके हैं! इस माह में अभी तक 70 आंख दान (140 कार्निया) 10 त्वचा और 3 देहदान इंदौर में हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें  इंदौर में बने 4 ग्रीन कॉरिडोर : भेजे गए किडनी, लीवर, फेफड़े और हाथ; मरीजों को मिलेगा नया जीवन

संबंधित खबरें...

Back to top button