जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नीट : सेल्फ स्टडी से श्रद्धा बनी एमपी की टॉपर, 720 में से 710 अंक पाए

पीपुल्स समाचार से चर्चा में कहा आगे चलकर प्रदेश में ही दूंगी अपनी सेवाएं

जबलपुर। नीट यूजी 2023 में ऑल इंडिया रैंक में 56 वें स्थान पर रही संस्कारधानी की बेटी श्रद्धा प्रदेश में टॉपर है। 720 में से 710 अंक हासिल करने वाली श्रद्धा वादलामणि ने पीपुल्स समाचार से खास चर्चा में अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी को दिया है। गोलबाजार गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी श्रद्धा ने बताया कि कक्षा 10वीं से ही उन्होंने डॉक्टर बनने का लक्ष्य तय कर लिया था। इसके लिए विषयवार शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया और यह उनका पहला प्रयास था जिसमें सफलता मिल गई।

वे मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने प्रदेश में ही रहकर मरीजों की सेवा करेंगी। आज का दिन उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय दिन है इस सफलता में उनके पिता श्रीनिवास राव और माँ के साथ उन्हें गाइड करने वाले शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला।

शिक्षक हैं पिता

श्रद्धा के पिता जो कि पेशे से शिक्षक हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी भी हैं। श्री राव कहते हैं कि वे और उनका पूरा परिवार बहुत खुश है कि उनकी बिटिया ने प्रदेश और संस्कारधानी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया श्रद्धा ने किसी भी बडे संस्थान से ट्यूशन नहीं ली है। उनकी बेटी ने जो मानव सेवा के संकल्प लिया है आगे चलकर वह उसे जरूर पूरा करेगी।

मध्यमवर्गीय परिवार से है श्रद्धा

टॉपर श्रद्धा मध्यमवर्गीय परिवार से हैं उनकी माँ शांति श्री हाउस वाइफ हैं। छोटा भाई श्रेयांस है जो कि अभी 10 वीं कक्षा में है और वह इंजीनियर बनना चाहता है। इसके लिए अभी श्रेयांस आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button