बॉलीवुडमनोरंजन

विक्की कौशल को इंदौर पुलिस से मिली क्लीन चिट, जानें क्यों हुई गलतफहमी

बॉलीवुड फिल्म एक्टर विक्की कौशल को इंदौर पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है। इंदौर पुलिस ने विक्की कौशल के खिलाफ फिल्म के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर एक पंजीकरण संख्या के कथित अवैध इस्तेमाल की शिकायत की जांच बंद कर दी है।

गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट लगाने का था आरोप

हाल ही में 2 जनवरी को अभिनेता विक्की कौशल पर फिल्म की शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगाते हुए इंदौर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद इंदौर पुलिस ने जांच शुरू की थी। वहीं जांच के बाद पुलिस अधिकारी का कहना है कि वाहन की नंबर प्लेट की वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

शिकायतकर्ता ने कही थी ये बात

शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति जय सिंह यादव का कहना था कि “फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है, फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं… लेकिन यह अवैध है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते। शिकायतकर्ता कहना था कि विक्की कौशल की फिल्म की शूटिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर उसकी गाड़ी के पंजीकरण नबंर के अंतिम चार अंको ‘4872’ का इस्तेमाल किया गया था।

इस वजह से हुई थी गलतफहमी

बाणगंगा के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था। जांच के बाद उन्होंने बताया कि, ‘नंबर प्लेट की जांच के दौरान, हमने पाया कि ये सारी गलतफहमी नंबर प्लेट पर फिक्स बोल्ट की वजह से थी। उस बोल्ट की वजह से वह नंबर 4 की तरह लग रहा था। जबकि जो नंबर मूवी सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया है वो मूवी प्रोडक्शन का है। इसलिए जांच के दौरान हमने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं पाया’

वीडियो हुआ था वायरल

इंदौर में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान जिस गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button