
भोपाल। भिंड से भोपाल आई चांदनी खातून नाम की एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चांदनी का कहना है कि उसका निकाह 30 अगस्त 2009 को जावेद नाम के एक युवक के साथ हुआ था, जो पेशे से मार्शल आर्ट ट्रेनर है। शादी के 5 साल बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 10 फरवरी 2023 को चांदनी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई। इस दौरान सास ने उसके पेट पर लात मार दी, जिस कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई और डॉक्टरों को बच्चेदानी तक निकालनी पड़ी।
ससुर के पुलिस में होने के चलते नहीं हो रही कार्रवाई
चांदनी का आरोप है कि उसके ससुर इरशाद अली भिंड जिले के मौ पुलिस थाने में प्रधान आरक्षक होने का फायदा उठा रहे हैं। इस कारण उसके द्वारा की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने गृह मंत्री और डीजीपी समेत कई अधिकारियों को भी शिकायत भेजी हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
बेटियों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर
चांदनी की कहना है कि पिछले एक साल से वह न्याय पाने के लिए भटक रही है। उसने अपने मेडिकल रिपोर्ट्स और मारपीट के सबूत भी कई बार पुलिस को सौंपे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल, चांदनी अपने भाई के भिंड स्थित घर पर रह रही है और खुद की और बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। चांदनी का यह भी कहना है कि उसे ससुराल वालों के कारण किसी भी जगह नौकरी तक नहीं मिल पा रही है, जिससे उसके सामने भरण पोषण का भी संकट पैदा हो गया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, 2 जवान घायल