इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : घर में छिपा बैठा था आरोपी, पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर पकड़ा, 10 महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा

इंदौर। तकनीक के साथ अपराधी भी अपग्रेड होते जा रहे हैं, तो उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस भी नई-नई तकनीक का उपयोग करने लगी है। इंदौर में एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को ड्रोन का इस्तेमाल करना पड़ा है। क्योंकि, आरोपी जिस घर में रहता है, वह भूल भुलैया जैसा है। संभवत यह प्रदेश का पहला मामला है, जिसमें ड्रोन की मदद से अपराधी को पकड़ा गया हो।

आरोपी पकड़ाया, मां फरार

जोन 4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि रावजी बाजार थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले का फरार 2 हजार रुपए का इनामी आरोपी मिश्रीलाल 10 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। जब भी पुलिस उसे पकड़ने जाती तो वह भाग जाता था। जून 2023 में सुल्याखेड़ी मांगलिया के रहने वाले मिश्रीलाल के खिलाफ संजय मालवीय ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। मामले में पांच आरोपी थे, दो पहले गिरफ्तार हो गए थे। मिश्रीलाल की गिरफ्तारी के बाद अब सचिन हजारिया और मिश्रीलाल की मां लीलाबाई फरार है। आरोपियों पर जमीन के सौदे में करोड़ों के गबन करने का आरोप है। आरोपियों ने स्टाम्प पर कूटरचना करके ठगी की थी।

5 बार घर पर दबिश दे चुकी थी पुलिस

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि पुलिस अब तक मिश्रीलाल के घर पर पांच बार दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह कभी पुलिस के हाथ नहीं लगा। उसका घर, पशुओं का बाड़ा इतना बड़ा था कि वह मौका पाकर छिप जाता या भाग जाता था। इस बार उसे पकड़ने में लिए एक टीम ड्रोन कैमरा लेकर इंदौर से निकली। करीब 15 लोगों की टीम आरोपी मिश्रीलाल के घर पहुंची। ड्रोन उड़ाकर पहले देखा गया कि मिश्रीलाल कौनसे कमरे में गया है। सफेद शर्ट पहना हुआ मिश्रीलाल जिस कमरे में घुसता दिखा, सीधे उसमें दबिश देकर पुलिस ने उसे धरदबोचा।

MP में पहली बार पुलिस ने ड्रोन से आरोपी को पकड़ा

तकनीक के माध्यम से अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते आए हैं। इस मामले में बिना तकनीक का इस्तेमाल किए पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास करती रही, लेकिन वह हर बार चकमा देकर भाग जाता। इस बार पुलिस ने पहले ही देख लिया कि वह कहां है, इस वजह से उसे पकड़ा जा सका। माना जा रहा है कि यह प्रदेश का संभवत पहला मामला है, जब पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से किसी अपराधी को पकड़ा हो।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में शारजाह से लाया गया 3 करोड़ का 5 किलो सोना जब्त, जूते और अंडरवियर में छिपाकर लाया था गोल्ड, DRI ने शक होने पर ली तलाशी तो हुआ बड़ा खुलासा…

संबंधित खबरें...

Back to top button