ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Crime news : शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, एक नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार, भोपाल और विदिशा से चोरी गए 10 लाख के 16 वाहन जब्त

भोपाल। राजधानी के स्टेशन बजरिया और पिपलानी थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रुपए की 16 बाइक बरामद की हैं। ये चोर इतने शातिर हैं कि आंखों के सामने से ही पलक झपकते मोटरसाइकिल या स्कूटर उड़ा ले जाते थे।

आंखों के सामने चुरा ले गए बाइक

स्टेशन बजरिया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी नदीम खान गरम गड्डा इलाके का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि उसने रात करीब साढ़ें 10 बजे वह अपनी मोटरसाइकल कब्रिस्तान के पास खड़ी कर काम से गया था। जैसे वह वापस लौटा तो उसे एक अज्ञात शख्स गाड़ी का लॉक तोड़ने की कोशिश करता दिखा। जैसे ही नदीम ने चोर को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की, तब तक वह गाड़ी का लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जाल बिछाया और सीसीटीवी सर्विलांस की मदद से खोजबीन शुरू की।

शौक पूरे करने के लिए बने चोर

पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी कर कैलाश कुशवाह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कैलाश ने पुलिस को बताया कि आमिर खान नाम के एक दोस्त के साथ मिलकर वे शहर के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चुराकर आस-पास के इलाकों में बेच देते थे। इन दोनों ने पुलिस के सामने कूबल किया कि अपने मंहगे शौक पूरे करने की खातिर वे वाहन चोरी की दुनिया में उतर गए। पुलिस ने उनके पास से 3 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत की 6 बाइक बरामद की हैं। आरोपी कैलाश कुशवाह विदिशा का रहने वाला है, जबकि आमिर भोपाल का निवासी है। दोनों ने भोपाल के अलावा विदिशा से भी वाहन चोरी किए हैं।

पिपलानी पुलिस ने भी पकड़े चोर

पिपलानी थाना पुलिस ने भी रविवार को राजा नायक उर्फ कुकर को वाहन चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर लियाश। वह उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वह पिपलानी चौराहे के नजदीक काले रंग की एक मोटरसाइकल को कम कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस से पूछताछ में राजा ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर भोपाल के अलग-अलग इलाकों से 7 मोटर सायकल, 2 एक्टिवा समेत कुल 9 वाहन चुराए हैं। इनकी कीमत लगभग 7 लाख रूपए है। राजा अपने एक नाबालिग साथी के साथ वाहन चोरी की इन वारदातों को अंजाम दे रहा था।

कही आपकी गाड़ी तो चोरी नहीं हुई, देखें नंबर

पुलिस ने इन गाड़ियों के नंबर जारी किए हैं, ताकि वाहन चोरी का शिकार हुए लोग इन नंबरों के आधार पर अपनी चोरी गई बाइक या स्कूटर को पहचान लें।

MP04MU8212, MP04UA3301, MP04QA68625,

MP40MK8077, MP04ZM6729, MP38MK0374,

MP04XM2107, MP04NY36348, UP64AE2713,

MP04LU9541, MP04SR8150, MP04MM5379,

MP04MQ9948, MP03A7398, MP21MD3264,

MP40MQ1039

ये भी पढ़ें-इंदौर : घर में छिपा बैठा था आरोपी, पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर पकड़ा, 10 महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा

संबंधित खबरें...

Back to top button