राष्ट्रीय

UP कैबिनेट पर मंथन : दिल्ली में PM मोदी से मिलेंगे योगी, 21 मार्च को ले सकते हैं शपथ

बीजेपी की यूपी विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजदूगी में मंथन होगा। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं।

होली के बाद ले सकते हैं शपथ

योगी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में वह भाजपा हाईकमान से कैबिनेट गठन पर चर्चा करेंगे। यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक यूपी में नई सरकार होली के बाद 21 मार्च को शपथ ले सकती है।

दिल्ली में इनसे मिलेंगे योगी

  • दोपहर 1 बजे बी एल संतोष
  • दोपहर 3 बजे एम वेंकैया नायडू
  • शाम 5 बजे पीएम मोदी
  • शाम 6 बजे जेपी नड्डा
  • रात 8 बजे राजनाथ सिंह
  • रात 9 बजे अमित शाह

विधानसभा भंग, सभी समितियां समाप्त

सत्रहवीं विधानसभा भंग होने के साथ ही विधानसभा की गठित सभी समितियां तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सत्रहवीं विधानसभा के जो सदस्य विभिन्न समितियों, परिषदों व निकायों आदि में विधानसभा सदस्य की हैसियत से निर्वाचित या नामित किए गए थे, उनकी सदस्यता भी समाप्त हो गई है।

ये भी पढ़ें- CM योगी को बुजुर्ग कार्यकर्ता ने किया फोन : यूपी में जीत की दी बधाई, चुनावी नतीजों के दिन करते थे पाठ

नेता प्रतिपक्ष की मान्यता भी खत्म

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा भंग होने के बाद नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी अब सदन के सदस्य नहीं रहे इसलिए विधानसभा में उन्हें नेता विरोधी दल के रूप में दी गई मान्यता समाप्त हो गई है।

योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य

संकट में केशव का राजनीतिक भविष्य!

भाजपा के कद्दावर पिछड़े वर्ग के नेता केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव हारने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। केशव को योगी सरकार में जगह मिलेगी या उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अगले सप्ताह तक करेगा। केशव ने विश्व हिंदू परिषद के जरिए भाजपा की राजनीति में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें- इन राज्यों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन 

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?

इस बार डिप्टी के रूप में स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button