ग्वालियरमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 1128 करोड़ की सौगातें, बोले- दिल्ली से ग्वालियर की दूरी सिर्फ 3 घंटे में होगी पूरी; मुरैना में बनेगा फ्लाईओवर

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्वालियर में 1128 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कई नेता मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की चंबल से ग्वालियर पानी लाने की मांग

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले फेज को मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ सेकेंड फेज की लागत को मंजूर करने और क्षेत्र की कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से आगरा तक आ जाते हैं, लेकिन आगरा से ग्वालियर आने में 100 किलोमीटर का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होता है। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से आगरा-ग्वालियर के बीच 6 लेन रोड की मांग की है। सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह से चंबल से ग्वालियर पानी लाने के प्रोजेक्ट पर भी मंजूरी के लिए निवेदन किया है।

मप्र की सड़कों पर हास्य कविताएं बनती थीं : केंद्रीय मंत्री तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि साल 2003 से पहले मध्यप्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब थी। मप्र की सड़कों और गड्ढों पर हास्य कविताएं बनती थीं। कवि सम्मेलन में कवि कविताएं पढ़कर श्रोताओं को हंसाते थे। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब खराब सड़कों की बात नहीं होती। सीएम शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व में हाइवे से लेकर प्रदेश की सड़कें चमक रही हैं। अटल एक्सप्रेस वे के रूप में बेहतरीन सौगात हमारे पास है। आज देश के लोग मप्र की सड़कों की प्रशंसा करते हैं, यह सुनकर सीना चौड़ा हो जाता है।

ऊर्जा मंत्री का दिखा अलग अंदाज

भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज देखने को मिला। एलिवेटेड रोड की सौगात के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भरे मंच पर दंडवत प्रणाम कर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को धन्यवाद दिया। ऊर्जा मंत्री के आभार के तरीके से मंत्री गडकरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंच से भाषण दे रहे थे कि तभी पंखे तेज गति से इधर-उधर हिलने लगे। जिससे नीचे बैठे लोग काफी घबरा गए और कुर्सी छोड़कर एक तरफ खड़े हो गए। ऐसे में आयोजन स्थल पर सभी पंखों को बंद करा दिया गया।

राजमार्गों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी : केंद्रीय मंत्री गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश की प्रगति को नई गति देते हुए आज ग्वालियर में 1,128 करोड़ रुपए की लागत वाली और 222 किमी कुल लंबाई की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि राजमार्गों के नेटवर्क को जोड़ने आवागमन सुगम होगा। साथ ही ईंधन की बचत होगी। इलेक्ट्रिकल ट्रांसफार्मर, मसाले, चंदेरी सिल्क एवं जनजाति कला को देशभर में पहुंचाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी।

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा : केंद्रीय मंत्री गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे MP के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कुल 415 किमी लंबा प्रोग्रेस-वे 20 हजार करोड़ की लागत से बनेगा। MP में प्रोग्रेस-वे की लंबाई 306 किलोमीटर होगी। हमने प्रोग्रेस-वे के अलायमेंट में बदलाव किया है। उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड 6-लेन हाईवे को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित राजस्थान और यूपी के आगरा में व्यापार को गति मिलेगी। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में 15 रोप-वे बनाने की बात कही है।

ग्वालियर और मुरैना को दी सौगातें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर को एक और सौगात भी दी। उन्होंने ग्वालियर में फूलबाग से किला तक रोपवे बनवाने की घोषणा की। 120 करोड़ की लागत से रोपवे बनाएंगे। उज्जैन में भी रोपवे को स्वीकृति दी। मंत्री नितिन गडकरी ने मुरैना में बेरियल चौराहे से रेल्वे स्टेशन तक 4 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज 400 करोड़ की लागत से बनाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुरैना बायपास को 200 करोड़ की लागत से बनाएगें। शनिचरा मन्दिर पर रोप-वे बनाएंगे।

गडकरी जी के स्वागत में पंखा भी खुशी में नाच उठा : सीएम

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि सौगातों की वर्षा के साथ ही बदरा भी खूब बरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि नितिन जी आपके स्वागत में पंखा भी खुशी में नाच उठा। माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी आज ग्वालियर के लिए 1128 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक उपहार लेकर आए हैं। मैं माननीय गडकरी जी का ग्वालियर और मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। कर्ज माफी के धोखे के कारण जो किसान डिफाल्टर हुए थे हम उनको डिफाल्टर नहीं रहने देंगे। उनके ब्याज का पैसा हम भर के उनका यह कर्जा उतारने का काम करेंगे।

युवाओं को रोजगार प्रदान कर बनाएंगे सशक्त : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि हम 926 करोड़ रुपए के व्यय से ग्वालियर में पानी लेकर आएंगे। प्रत्येक वॉर्ड और घर तक हम शुद्ध पेयजल पहुंचाएंगे। अपना ग्वालियर अब तेजी से प्रगति पथ पर बढ़ता हुआ शहर है। विकास के साथ-साथ हम अपने एक लाख युवा बेटे-बेटियों को एक वर्ष रोजगार प्रदान कर सशक्त बनाएंगे। 1 साल के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती हम करने जा रहे हैं, लेकिन उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार मिले, उसमें भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शहर को देंगे करोड़ों की सौगात, मैदान का पानी निकालने में जुटे अफसर

फूलबाग से ग्वालियर के लिए रोप-वे स्वीकृत

सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर के औद्योगिक विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। अटल एक्सप्रेस-वे केवल मुरैना, भिण्ड, श्योपुर के लिए नहीं है। यह पूरे अंचल के लिए है। फूलबाग से ग्वालियर के लिए रोप-वे का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। डीपीआर बन रहा है। अनेक फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड के निर्माण को भी स्वीकृति दी जा चुकी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button