भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal : महिला पर ब्लेड से हमला करने के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी बादशाह बेग पर होगी NSA की कार्रवाई

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक महिला पर ब्लेड से हमला करने के मामले में सरकार ने आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी बादशाह बेग पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की कार्रवाई की जा रही है।

DGP के निर्देश पर SIT का गठन

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बादशाह बेग पर NSA लगाया जाएगा। इसके साथ ही DGP के निर्देश पर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया‌ है, जो कि जल्द चालान पेश करेगी। जिससे जल्दी से जल्दी दोषियों को सजा मिल सके।

बदमाशों के घर चला बुल्डोजर

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को तलब किया था और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर रविवार शाम पुलिस और नगर निगम अमले की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, टीटी नगर थाना क्षेत्र में 9 जून की रात 8 बजे सीमा सोलंकी अपने पति के साथ बाइक पर मार्केट गई हुई थीं। इस दौरान कुछ बदमाशों ने महिला पर अश्लील कमेंट किए। जिसका महिला ने विरोध किया तो उस पर बदमाशों ने चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। बता दें कि चेहरे से गले तक महिला को 118 टांके लगे हैं। आंख पर भी गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें- ब्लेड अटैक से घायल महिला से CM शिवराज ने की मुलाकात, पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के साथ ली बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button