इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: बीएसएफ रेंज में बेटों से फायरिंग करवाने वाले डीएसपी पर बैठी जांच, एसटीएफ से हटाया

इंदौर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की फायरिंग रेंज में जवानों के साथ अपने बेटे को निशानेबाजी करवाने वाले डीएसपी को एसटीएफ प्रभार से हटा दिया गया है। एसएएफ (प्रभारी) आइजी ने शिकायत मिलने पर डीएसपी को तुरंत एसटीएफ पद से हटाने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो फुटेज की जांच कराई जा रही है।

3 जनवरी का बताया जा रहा मामला

दरअसल, इंदौर के पास रेवती रेंज बीएसएफ में 3 फरवरी को एसएफ की स्पेशल टास्क फोर्स कंपनी के लिए फायरिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें एसटीएफ प्रभारी डीएसपी पृथ्वीराज चौहान ने अपने बेटों राजा और ऋषि को इंसास, पिस्टल, एके-47, एलएनजी और 9 एमएम पिस्टल से फायरिंग करवाई। नाराज जवानों ने घटना का न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि अफसरों को शिकायत भी कर दी। निशानेबाजी में शामिल होने आए जवानों ने इसका विरोध किया और कहा कि साल में एक बार आयोजित निशानेबाजी का मौका हाथ से निकल गया।

कहा जा रहा है कि, जिस वक्त यह फायरिंग चल रही थी। उस समय अमर सिंह अलावा भी वहां मौजूद थे, जो उस वक्त रेंज में नोडल अधिकारी बनाए गए थे। उनके सामने यह अनियमितताओं की बातें भी सामने आ रही है।

वायरल वीडियो के आधार पर जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद मामला आईजी एसएफ राकेश गुप्ता के पास पहुंचा। उन्होंने तुरंत वीडियो फुटेज के आधार पर डीएसपी पृथ्वीराज चौहान को एसटीएफ पद से हटा दिया। आइजी ने असिस्टेंट कमांडेंट पंकज शर्मा को जांच के आदेश भी दिए हैं। आईजी राकेश गुप्ता ने वीडियो की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Indore News: बीएसएफ रेंज में डीएसपी ने बेटों से करवाई फायरिंग, नाराज जवानों ने बनाया वीडियो 

क्या है नियम

जब भी रेवती रेंज में पुलिस के अलग-अलग फोर्स, एसटीएफ बटालियन रिजर्व फोर्स, थाने का फोर्स व अन्य फोर्स द्वारा फायरिंग की जाती है तो एक-एक कारतूस का हिसाब रखना होता है। यदि इस तरह से कोई भी बाहरी व्यक्ति को वह हथियार चलाने के लिए देते हैं तो यह नियम विरुद्ध है ऐसे में सख्त कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि, बीएसएफ की जिस रेंज में फायरिंग हुई वहां वैसे भी सिविलियन का जाना प्रतिबंधित है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button