इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : महालक्ष्मी नगर में युवती को आंख में लगी गोली, अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए दोस्त; कीचैन से पुलिस को मिला सुराग

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में देर रात एक युवती को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 24 वर्षीय भावना, निवासी ग्वालियर, को आंख में गोली लगने के बाद कुछ युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के बहाने वहां से फरार हो गए।

अस्पताल में इलाज के बहाने भागे युवक

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि रात करीब 3:45 बजे कुछ युवक घायल युवती को बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जब डॉक्टरों ने घटना की जानकारी मांगी, तो वे परिवार को बुलाने की बात कहकर बाहर निकले और भाग गए। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

शराब पार्टी के दौरान चली गोली

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भावना अपने कुछ दोस्तों से मिलने महालक्ष्मी नगर आई थी। यहां उसके दोस्त किराए के फ्लैट में रहते हैं। रात में तीन युवक वहां शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान गोली चलने की घटना हुई, जिससे भावना घायल हो गई।

देखें VIDEO…

छूटी कीचैन से पुलिस को मिला सुराग

पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में एक छूटी हुई कीचैन ने अहम भूमिका निभाई। जब आरोपी घायल भावना को अस्पताल लेकर गए, तो वहां वे अपनी कीचैन भूल गए, जिस पर ‘RR मेशन बिल्डिंग’ का पता दर्ज था। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी लड़कों के देर रात बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए सुराग मिले हैं। पुलिस अब उनकी पहचान कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button