ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने घर पर फेंके पत्थर, CCTV में कैद हुई वारदात

ग्वालियर में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक युवक के घर पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पत्थर फेंके। जिसका CCTV सामने आया है। पथराव होता देख युवक परिजनों के साथ घर में छिप गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए। ये घटना मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे के पास की है।

देर रात किया घर पर पथराव

जानकारी के मुताबिक, बारादरी चौराहे के पास पेट्रोल पंप वाली गली के रहने वाले अमन अरोरा प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका बदला लेने के लिए देर रात करीब 1 बजे के नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर पथराव किया।

CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू

अमन ने पथराव होता इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भाग निकले। पथराव का घटनाक्रम पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मुरार पुलिस का कहना है कि एक युवक के घर पर बदमाशों ने पथराव किया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : शाही पोशाक में नजर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, बेटे महाआर्यमन के साथ की कुल देवताओं की पूजा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button