भोपालमध्य प्रदेश

27 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी; 27 मार्च तक चलेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी 2023 से शुरू होगा। एक माह यानी कि 27 मार्च तक चलेगा। सोमवार शाम को विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस सत्र में बजट पेश करने सहित विधेयकों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल के माध्यम से जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। यह सत्र बजट के साथ-साथ जनहित के मुद्दों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। अब इसमें प्रश्न लगना शुरू हो जाएंगे।

सत्र में 13 बैठकें होंगी

मध्य प्रदेश विधानसभा के 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी व अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी, 2023 तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button