इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ATS कार्रवाई : टेरर फंडिंग के शक में प्रॉपर्टी ब्रोकर को पकड़ा, दस्तावेज सहित 2 लाख रुपए जप्त; भोपाल में हो रही पूछताछ

इंदौर। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने प्रॉपर्टी ब्रोकर करण सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। टेरर फंडिंग को लेकर यह कार्रवाई की गई है। प्रॉपर्टी ब्रोकर का लैपटाप, मोबाइल, दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित 2 लाख रुपए भी एटीएस द्वारा जप्त किए गए हैं। एटीएस को शक है कि, टेरर फंडिंग को लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर लगातार कुछ व्यक्तियों से संपर्क में हो सकता है जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।

करण को 5 दिनों से ढूंढ रही थी भोपाल एटीएस

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर बृजेश्वरी निवासी करण सिंह चौहान को भोपाल एटीएस की टीम 5 दिनों से ढूंढ रही थी। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर छापेमार कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर करण चौहान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। भोपाल की टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई के दौरान घर में मौजूद मोबाइल व अन्य दस्तावेज भी जप्त कर लिए गए हैं, इसके साथ ही कारण को एटीएस भोपाल लेकर गई है। एटीएस द्वारा करण चौहान को हिरासत में लेने के बाद वह भोपाल निकल गई। इसको लेकर परिजनों द्वारा तिलक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जहां पुलिस ने उन्हें उसे बताया कि, एक धोखाधड़ी के मामले में करण से पूछताछ के लिए उसे भोपाल ले जाया गया है।

क्या है पूरा मामला

एटीएस ने पिछले वर्ष राज्य जीएसटी विभाग की रिपोर्ट पर भोपाल, इंदौर की फर्म पर एफआइआर दर्ज की थी। उन पर टेरर फंडिंग की आशंका व्यक्त की गई थी। शख था कि, यह फर्म टेरर फंडिंग में लगातार रुपयों का लेनदेन कर रही है। इनमें से पांच फर्म इंदौर की और एक ग्वालियर की बताई गई थी। आरोप था कि दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर जीएसटी पंजीयन हासिल किया है। विभाग ने सर्कुलर ट्रेडिंग का भी शक जाहिर किया था।

जब इन सभी फर्मों की जानकारी एटीएस को मिली तो उन्होंने जीएसटी के साथ मिलकर इन कंपनियों की जांच की। जिसमें जीएसटी कंपनी ने पाया कि, केवल कंपनियां फॉक्स बिल जेनरेट करती है। इन कंपनियों से कोई माल ना आता है ना जाता है। यह कंपनियां केवल नगद रुपए का लेनदेन कर बिल बनाती है। जीएसटी की जानकारी के बाद यह पूरा मामला एटीएस को ट्रांसफर किया गया था। वहीं अब इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर से पूछताछ कर एटीएस अन्य जानकारी भी जुटा रही है। विभाग गलत ढंग से टैक्स क्रेडिट लेने वाली फर्मों की जांच में जुटा हुआ था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button