
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपहरण के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी और बच्चे का अपहरण हो गया है, जब पुलिस ने तलाशना शुरू किया तो जानकारी मिली कि पत्नी और बच्चे एक होटल में हैं। इसे पुलिस द्वारा बरामद कर पति को सौंपा गया, पत्नी द्वारा बताया गया कि उसका अपहरण कर आरोपी ले गया था। उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया, फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 अप्रैल को यह जानकारी मिली थी कि फरियादी पक्ष की पत्नी और उसके दो मासूम बच्चे घर से लापता हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन की गई। जहां उन्हें यह जानकारी मिली कि रोबोट चौराहे से आरोपी सुशील द्वारा महिला और बच्चों को कहीं ले जाया गया है। जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई, कहा कि आरोपी ने महिला को एक होटल के बंद कमरे में रखा है और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।
पीड़िता और बच्चे के मिलने के बाद आरोपी सुशील की तलाश की जा रही है। पीड़िता द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया कि लसूड़िया स्थित एक होटल के बंद कमरे में उसे रखा गया और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहीं अब पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।
#इंदौर : महिला का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी #पुलिस। #खजराना_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YNiWGlc1xk
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023