ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ट्रक के ब्रेक हुए फेल, बीच बाजार मचा कोहराम, बुजुर्ग को कुचला; कई वाहनों को मारी टक्कर

राजगढ़। शहर के बाजार में मंगलवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वाहन और कई बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए है।

पिकअप वाहन को घसीटते हुए ले गया ट्रक

जानकारी के मुताबिक, शहर के मेन मार्केट में मंलवार दोपहर में ब्रेक फेल होने के बाद एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ा ट्रक ने कई दुकान, बाइक सहित वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए ले गया। इसी दौरान 5 बाइक और स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजगढ़ निवासी एक सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपाल शर्मा (65) की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए।

https://x.com/psamachar1/status/1815735544569041046

ट्रक में भरा था पोषण आहार

ट्रक में पोषण आहार भरा था। उसका ड्राईवर किसी गलत फहमी में मैन मार्केट में जा घुसा। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक महिला बाल विकास विभाग की खाद्य सामग्री लेकर पीटी कंपनी जा रहा था। यहां ब्रेक फेल हो गया। फिलहाल, ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Khandwa News : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिला समेत 3 की मौत, 10 घायल; पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button