इंदौर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इंदौर की टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। टीम ने उनके पास से 1326 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। तस्कर प्याज से भरे ट्रक में बोरियों के बीच गांजा छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई को कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटरा के पास अंजाम दिया गया है।
नाकाबंदी कर पकड़ा ट्रक
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अंतर्राज्यीय गांजे की तस्करी इलाके में की जा रही है। NCB की टीम ने 8 से 10 फरवरी के बीच प्लानिंग बनाई। एनसीबी की टीम ने शुक्रवार देर रात कटनी रोड पर ग्राम पथरा में एक ट्रक रोका, जिसमें प्याज भरे थे। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की और बोरियां खाली कराई तो बोरियों से गांजा निकला। पुलिस ने ट्रक और गांजे को जब्त कर लिया है।
आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि गांजे की यह खेप जिला सोनपुर छत्तीसगढ़ के रास्ते मैहर (एमपी) ले जाई जा रही थी। गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों की पहचान रेशम लाल सतनमी और इंद्रसेन मरार निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 13 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है।
10 दिनों में एनसीबी की दूसरी बड़ी जब्ती
NCB के जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि बीते 10 दिनों में एनसीबी ने यह गांजे की दूसरी बड़ी खेप जब्त की है। इससे पहले भी 31 जनवरी को एनसीबी की टीम ने एक कार को मिलनपुर टोल प्लाजा बैतूल के पास रोका था। जिसमें से तकरीबन 154 किलो गांजा जब्त किया गया था।
One Comment