ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM IN MP : लूट और फूट ही कांग्रेस की ऑक्सीजन… पीएम मोदी बोले- अपने पापों के दलदल में फंसी पार्टी, 7500 करोड़ की दी सौगात

भोपाल/झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी में बीजेपी के लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश कर दिया।  झाबुआ पहुंचे पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकारी योजनाओं के जरिए जनजातीय कल्याण का दावा करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस बार एनडीए सरकार 400 पार, बीजेपी 370 पार और एक बार फिर मोदी सरकार के नारों के बीच आरोप लगाया कि लूट और फूट ही कांग्रेस की ऑक्सीजन है और इसे बंद कर दिया  जाए तो पार्टी का दम टूटने लगता है। पीएम ने  एमपी कांग्रेस में मची भगदड़ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीबों के झोंपड़े की जगह अपने महलों की चिंता थी, इसालिए पार्टी अब दलदल में फंस गई है। पीएम ने आज  प्रदेश को लगभग 7500 करोड़ की सौगातें दी। तय कार्यक्रम के मुताबिक, उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पीएम के संबोधन के अहम बिंदुओं को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें… 

लाइव अपडेट्स…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- एमपी के आदिवासी बाहुल्य जिलों में हजारों करोड़ के काम पीएम जनमन योजना के जरिए कराए जा रहे हैं। कांग्रेस ने 10 सालों में रेलवे के विकास के लिए एमपी को जितने पैसे दिए, उससे 24 गुना ज्यादा पैसा आज दे रहे हैं। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस आदिवासियों के खिलाफ, जब पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति का चुनाव लड़ी तो कांग्रेस इसके खिलाफ खड़ी हो गई। एमपी के लोग कांग्रेस सरकार के पाप भूली नहीं है। देखें VIDEO

जनजातीय महासम्मेलन झाबुआ में दिखा अनोखा नजारा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटे से मासूम को हाथ हिलाता देख रोका भाषण। बोले – बेटा थक जाओगे, आपका प्यार मुझे मिल गया। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस को आपके गांव की नहीं अपने महलों की चिंता थी, अब कांग्रेस के लोकल नेता भी अपने आलाकमान से कहते हैं, मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं। अब कांग्रेस में जो थोड़े बहुत नेता बचे हैं उनमें से कोई जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं, एमपी कांग्रेस में भगदड़ मची है। जनता की उपेक्षा करने वालों का यही हश्र होता है, कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंसी, जितनी बाहर निकलने की कोशिस करेगी उतना ही धंसेगी। हार सामने देख कांग्रेस अब आखिरी दांवपेंच में जुटी, लूट और फूट ही कांग्रेस की ऑक्सीजन। इसे बंद करते ही कांग्रेस का दम टूटने लगता है, कुर्सी पाने के लिए अब जाति, भाषा, इलाके के नाम पर फूट डाल रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- पहले की संपत्ति विवाद के लिए कोर्ट के चक्कर काटने में ही दो पीढ़ियां गुजर जाती थीं, स्वामित्व योजना ने इससे मुक्ति दिलाई, आज सबसे वंचित, सबसे पिछड़ा ही हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है। समाज के सबसे आखिरी वर्ग को हमने विकास में सबसे पहला दर्जे पर रखा, सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए योजनाएं बनाती है। पीएम जनमन योजना के जरिए तेज विकास शुरू। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- मोदी सरकार ने वन भूमि से जुड़े अधिकार जनजातियों को लौटाए। कांग्रेस ने वन संपदा पर भी पहरा बैठा दिया था, कांग्रेस ने जनजातीय बच्चों की चिंता नहीं की, हमारे लिए वोट नहीं आपकी जिंदगी मायने रखती है। हमने वोट बैंक के लिए नहीं आदिवासी समाज के लिए सिकिल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान चलाया, यह कांग्रेस और हमारी नीयत में फर्क बताता है। हमने एमपी को बीमारू से विकासशील बनाया, आज हमने जनजातीय परिवारों को अधिकार पत्र दिए हैं जो आपकी जिंदगी में सुरक्षा पत्र का काम करेंगे। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- गुजरात में सीएम बना तो आदिवासी पट्टों में स्कूल खुलवाए, मैं झाबुआ के बाजू में स्थित गुजरात में घर-घर जाकर लोगों से बेटियों को पढ़ाने की भिक्षा मांगता था, जब 45 डिग्री पारा होता था तब दाहोद के जंगलो में छोटी-छोटी बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सिर्फ 100 एकलव्य स्कूल खोले और उसमें भी पक्षपात किया था, बीजेपी ने 10 साल में इससे 4 गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोले। एक भी बच्चा शिक्षा के आभाव में पीछे रह जाए, यह मोदी को मंजूर नहीं। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- आपका सपना और विकास मोदी की गारंटी। खरगोन, रतलाम, धार, झाबुआ के बच्चों को अब न गुजरात जाना पड़ेगा और न ही इंदौर उज्जैन के चक्कर काटने पड़ेंगे। टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा करता हूं। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- विपक्ष को एमपी की जनता ने दिया जवाब, देश भर में बीजेपी को लेकर अभूतपूर्व माहौल। देखें VIDEO

जनजातीय महासम्मेलन झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अगली बार एनडीए 400 पार, केवल बीजेपी ही 370 पार कर लेगी। लोगों को दी जड़ी बूटी, पिछले तीन चुनाव में आपके पोलिंग बूथ के रिजल्ट निकालो, कमल पर कितने वोट पड़े थे, पिछली बार से हर बूथ पर बीजेपी के 370 वोट ज्यादा करना है। 

जनजातीय महासम्मेलन झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले- मेरी यात्रा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, लोग कह रहे हैं मोदी एमपी में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा।  मैं बताना चाहता हूं, मैं लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया हूं, मैं तो सेवक के तौर पर जनता का आभार मानने आया हूं। एमपी में विधानसभा में जनता पहले ही बता चुकी है कि लोकसभा चुनाव को लेकर क्या मानस है, डबल इंजिन सरकार के प्रति जनता का भरोसा बड़ा, अब तो विपक्ष भी कहने लगा है, फिर एक बार मोदी सरकार। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-  झाबुआ का रिश्ता जितना एमपी के साथ गहरा है, उतना ही गुजरात के साथ भी है। भगोरिया की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ढेर सारी योजनाएं आपके चरणों में सुपुर्द की हैं। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी भाई बहनों से “केम छो” कहकर हाल पूछा,  बोले- मन में वैसी खुशी हो रही है जैसी अपने परिजनों से मिलकर होता है। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में CM डॉ. मोहन यादव का संबोधन। केवल 50 सेकंड में भाषण खत्म कर दिया। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर आदिवासी पगड़ी और जैकेट पहनाकर स्वागत किया गया। तीर कमान और आदिवासी राम की प्रतिकृति भी भेंट की गई। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन के दौरान भगवा ध्वज लहराए गए। राम मंदिर निर्माण होने पर पीएम का आभार जताया गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगे। देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करने पहुंचे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। उस दौरान फूलों की वर्षा के साथ ही मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। देखें VIDEO

पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसमें देश के विकास कार्यों का जिक्र किया गया। देखें VIDEO

झाबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी ने 7500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पपण और शिलान्यास किया। नल-जल योजनाओं, रोड प्रोजेक्ट, रेल प्रोजेक्ट, सिंचाई परियोजनाओं, शहरी विकास योजनाओं, ग्रामीण विकास योजनाओं के साथ कई योजनाओं की राशि का हितग्राहियों के खाते में अंतरण किया। देखें VIDEO

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहे। देखें VIDEO

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया

पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे, यहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे

इंदौर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मंत्री तुलसी सिलावट ने उनका आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया।

PM Modi Jhabua Visit

इन सौगातों से नवाजा

  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख (जमीन के दस्तावेज) प्रदान किए।
  • टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।
  • रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
  • सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
  • आहार अनुदान योजना के अंतर्गत एमपी की विशेष पिछड़ी जनजातियों की 2 लाख महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपए प्रति माह मासिक किस्त दी।
  • झाबुआ में ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास किया।

कई अन्य योजनाओं का भी किया लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने झाबुआ के प्रवास के दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जो मध्य प्रदेश में जलापूर्ति और पीने के पानी की व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़ी हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गईं है उनमें तलवाड़ा परियोजना भी शामिल है। यह धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना है। इसके साथ ही मोदी ने झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना भी राष्ट्र को समर्पित की, जिससे लगभग 11 हजार घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

इन रेल प्रोजेक्ट को भी मिली हरी झंडी

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और उनकी आधारशिला रखी। इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी शामिल है। इन दोनों स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इसके साथ ही इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण, इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग और ग्रेड सेपरेटर, बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी तीसरी लाइन के काम का भी शिलान्यास हुआ। इसके साथ ही एमपी से गुजरने वाले अलग-अलग नेशनल हाई-वे के 3375 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री अपशिष्ट डंप साइट उपचार, विद्युत सब स्टेशन जैसे अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button