इंदौर पुलिस के नवागत पुलिस कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता ने सोमवार पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पूर्व कमिश्नर मकरंद देउस्कर भी उनके साथ थे। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
महिला सुरक्षा प्राथमिकता देंगे : डॉ. गुप्ता
इंदौर शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने शहर को लेकर कहा कि इंदौर आर्थिक महानगर के रूप में स्थापित हो रहा है। बढ़ता ट्रैफिक भी हमारे लिए एक प्राथमिकता है। इसे और भी दुरुस्त करने को लेकर बेहतर प्रयास किए जाएंगे। महिला सुरक्षा को लेकर भी डॉ. गुप्ता ने कहा कि इसको भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
#इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर #राकेश_गुप्ता ने संभाला पदभार, देखें #VIDEO #Indore #NewPoliceCommissioner #RakeshGupta @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NI1WgkuhSD
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 12, 2024
चुनाव में शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जाएगा
आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंदौर कमिश्नर बोले- चुनाव पूरी तरह शांति से हो और मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें, ऐसा शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
इंदौर से रहा पुराना नाता
नवागत पुलिस कमिश्नर डॉ. राकेश गुप्ता का इंदौर से पुराना नाता रहा है। इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए कई तरह के नवाचार किए गए हैं। समय रहते इन नवाचारों में और भी नवाचार किए जाएंगे, जिससे शहर में पूरी तरह शांति निर्मित हो सके।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- NCB ने इंदौर से किया 1326 किलो गांजा जब्त, प्याज के नीचे छिपाकर छत्तीसगढ़ से ला रहे थे, 2 तस्कर गिरफ्तार