
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो पुलिसकर्मी सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ। एसपी अंकित जायसवाल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पिकअप वाहन और पुलिस वाहन सड़क के किनारे खड़े थे, तभी हरियाणा के पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जो पुलिस वाहन से जा टकराई। टक्कर के कारण पुलिस वाहन पलट गया। इंदौर से अजमेर जा रहे पिकअप वाहन में सवार दो लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की दुर्घटना में मौत हो गई।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान
हादसे में पुलिस वाहन में बैठे ड्राइवर सांवरा भील, पिकअप चालक जुबेर और व्यापारी अमजद की मौत हुई है। इसरार, शरीफ, फैजान, जुनेद और समीर को नीमच जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया है। घायलों से मिलने कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसपी अंकित जयसवाल और एएसपी नवल सिंह सिसौदिया अस्पताल पहुंचे।
ट्रक जब्त, चालक फरार
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मुरैना में देवर ने भाभी के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, प्रॉपर्टी के हिस्से-बंटवारे को लेकर हुआ विवाद