इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मॉकड्रिल, शहर में 42 एक्टिव केस; सभी मरीज घर पर आइसोलेटिड

इंदौर। देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले से जहां स्वास्थ्य विभाग की चिंता है बढ़ती जा रही है, वहीं प्रदेश में भी अब सरकार अलर्ट मोड पर है। एक्टिव और पॉजिटिव केस को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं। जहां प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में लगे हुए ऑक्सीजन प्लांट की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की चिंता जायज!

लगातार ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई मरीज इंदौर में सामने नहीं आया। शहर में कोरोना के 42 एक्टिव केस। स्वास्थ्य विभाग की चिंता जायज है क्योंकि जिस प्रकार से देशभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, यदि कोरोना ने दस्तक दी तो स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए तैयार रहना होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button