इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अनोखा विरोध : मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई गई तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की फोटो, सनातन धर्म को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

इंदौर। सनातन धर्म पर विवादित बयान वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन का देशभर में अलग-अलग तरह से विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि की फोटो लगाई है, जिस पर भक्त पैर रखकर आते-जाते नजर आए। हाल ही में उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

अनूठे तरीके से जताया विरोध

इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उदय निधि स्टालिन के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जिले के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में मौजूद एक मंदिर की सीढ़ी पर उदयनिधि स्टालिन का फोटो लगा दिया। जो भी भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर में आ रहे हैं, वे पहले उदयनिधि के फोटो पर पैर साफ कर रहे हैं और उसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पहली बार इस तरह से विरोध जताया है। बता दें कि, पिछले काफी दिनों से तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन और हिंदूवादी संगठन बयानबाजी कर रहे हैं।

हमारी भावनाओं को चोट पहुंचाई : हिंदू जागरण मंच

बता दें कि प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों को डेंगू और मलेरिया कहकर संबोधित किया है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा का कहना है कि, उदयनिधि स्टालिन ने जिस तरह से सनातन को लेकर टिप्पणी की है। उसके चलते उनका विरोध किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह से उनका विरोध अलग-अलग जगह पर किया जाएगा। उन्होंने हमारी भावनाओं को चोट पहुंचाई है।

उदयनिधि स्टालिन का बयान

तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन (2 सितंबर) उन्मूलन सम्मेलन में कहा कि, मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना, ये कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। इसे खत्म करना हमारा पहला काम होना चाहिए। सनातन नाम संस्कृत का है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- डेंगू-मलेरिया से सनातन धर्म की तुलना : तमिलनाडु CM के बेटे उदयनिधि ने कहा- इसे पूरी तरह खत्म करना जरूरी, BJP बोली- ये नरसंहार का आह्वान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button