इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : नाबालिग को ब्लैकमेल कर चोरी करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसमें आरोपी ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी करवाए और उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ तीन ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। चोरी के करीब 4 लाख के जेवरात बरामद किए हैं।

क्या है मामला?

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जानकारी दी कि अशोक नगर निवासी राकेश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले तीन महीनों में उनके घर से सोने-चांदी के जेवर गायब हो गए हैं। पूछताछ में उनके नाबालिग बेटे ने खुलासा किया कि आरोपी हेमंत उर्फ बंटी गोरानी उसे ब्लैकमेल कर और बहलाकर घर से चोरी करवाता था।

आरोपी बंटी गोरानी ने चोरी किए गए जेवर राजू सोनी, रूपेंद्र उर्फ गुड्डू और राकेश जैन जैसे व्यापारियों को बेच दिए थे। पुलिस ने इन व्यापारियों को भी आरोपी बनाते हुए उनसे बरामदगी की।

देंखें वीडियो…

आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू

पूरे मामले में एरोड्रम पुलिस ने आरोपी बंटी गोरानी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में यह जानकारी मिली। पुलिस ने साजिश में शामिल तीनों व्यापारियों से भी पूछताछ की और चोरी के 4 लाख के जेवर बरामद कर लिए।

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपी से और भी चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : डिजिटल अरेस्ट के लिए नकली पुलिस ने असली पुलिस को ही कर दिया VIDEO कॉल, वर्दी देख भागे ठग

संबंधित खबरें...

Back to top button