इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के होलकर कॉलेज में बड़ा हादसा : निर्माणधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे इंजीनियर की मौत, मजदूर ने भी लगाई छलांग; टूटा पैर

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने पर इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने के लिए कूदे एक मजदूर का पैर टूट गया। होलकर साइंस कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से इंजीनियर के गिरने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे इंजीनियर मनीष झरने होलकर साइंस कॉलेज पर चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देखने पहुंचे थे। तीसरी मंजिल पर कार्य चल रहा था, जहां पर वह मजदूरों से बात कर रहे थे। तभी अचानक मनीष का संतुलन बिगड़ा और वह तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे। वहीं पर मौजूद सद्दाम नामक एक मजदूर ने मनीष को कूदकर बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना में सद्दाम नामक मजदूर का पैर टूट गया।

इंजीनियर ने नहीं पहना था सुरक्षा हेलमेट

घटना के बाद कॉलेज प्रोफेसर और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मौका मुआयना किया। जिसमें सामने आया कि, इंजीनियर द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जाते समय सुरक्षा हेलमेट नहीं पहना हुआ था। अगर वह हेलमेट पहने होते तो शायद वे बच जाते।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button