भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में लोकायुक्त की कार्रवाई : थाना प्रभारी को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, डीजीपी ने की थी तारीफ

भोपाल लोकायुक्त ने शनिवार को सीहोर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। श्यामपुर थाने के प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को शुक्रवार देर रात लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी और उसके साथी ने चोरी की रिपोर्ट लिखने के एवज में 25 हजार रुपए की मांगी थी। खास बात ये है कि शुक्रवार सुबह डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जायसवाल की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ मंदिर में धर्म परिवर्तन, मंदसौर के शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत

चोरी की रिपोर्ट के एवज में मांगी घूस

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि लोकायुक्त की कार्रवाई हुई है। मामले की जांच करेंगे। फिलहाल, थाना प्रभारी को लाइन अटैच और सस्पेंड नहीं किया है। लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी भगीरथ जाटव की शिकायत पर कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत में बताया था कि वह सीहोर का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले उसकी बोलेरो चोरी हुई थी। चोरी की शिकायत कराने श्यामपुर थाने गया था। थाना प्रभारी की टीम ने केस दर्ज कराना के लिए 25 हजार रुपए मांगे थे।

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

जाटव के साथ मिलकर लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार देर रात फरियादी जाटव थाने पहुंचा तो एसआई जायसवाल ने कहा कि बैरक में मेवाड़ा है उसे पैसे देना। जाटव ने मेवाड़ा को पैसे देकर चला गया। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी और मेवाड़ा मिले और पैसे रख लिए। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हन की अनोखी एंट्री : ट्रैक्टर चलाकर मंडप में पहुंची, बोली- कार और डोली का ट्रेंड हो गया पुराना

डीजीपी ने की थी तारीफ

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने शुक्रवार सुबह श्यामपुर थाने का निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने थाना प्रभारी जायसवाल के काम की तारीफ की थी।

पूर्व पार्षद से भी मांगी थी रिश्वत

बता दें कि दो साल पहले मई महीने में ही अर्जुन जायसवाल पर सीहोर के पूर्व पार्षदों ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए थे। 28 मई 2020 को पूर्व पार्षदों ने एडिशनल एसपी समीर यादव को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि वार्ड 22 के पूर्व पार्षद विशाल राठौर को हत्या के केस फंसाने के नाम पर मंडी थाने के तत्कालीन एसआई अर्जुन जायसवाल 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। ज्ञापन में थाना प्रभारी द्वारा 2 लाख रुपए मांगने के भी सबूत दिए थे, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button