ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का ऐलान : पुलिस की टोपी के बाद अब कोटवारों की वर्दी का रंग भी बदलेगा, खाकी पहनकर करेंगे गांव की रखवाली

भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान पर रविवार को ‘कोटवार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम मंच से उतरे और पुष्पवर्षा कर कोटवारों का स्वागत किया। साथ ही चुनावी साल में मध्य प्रदेश के कोटवारों को कई बड़ी सौगातें दी।

MP के कोटवारों को दी बड़ी सौगातें

  • सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।
  • सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा।
  • कोटवार भाई-बहनों को रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
  • कोटवारों के मानदेय में हर साल 500 रुपए की वृद्धि होगी।
  • ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया जाएगा।
  • तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 हजार रुपए किया जाएगा।
  • साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा।
  • 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय 1 हजार रुपए दिया जाएगा।
  • कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी।
  • हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा।
  • कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।

कोटवार गांव के चलते-फिरते गूगल हैं : सीएम

सीएम शिवराज ने कोटवार को गांव के चलते-फिरते गूगल बताया है। उन्होंने कहा कि कोटवार का काम कलेक्टर-कमिश्नर नहीं कर सकते। जैसे बिना ग्राम देवता की पूजा के कोई शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता, वैसे ही बिना कोटवार की जानकारी के गांव में कोई काम आगे नहीं बढ़ता।

सीएम ने आगे कहा कि कोटवार, राजस्व प्रशासन की रीढ़ की हड्डी हैं। आप प्रशासन के लिए कर्णधार हैं। आपके पास गाँव की सभी जानकारी होती है, जिसके आधार पर कई कार्य सहजता से संपन्न हो जाते हैं।

आपकी चिंता करने का काम मेरा है : सीएम

सीएम शिवराज बोले कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने सबसे पहले कोटवार पंचायत बुलाई थी। आप सब स्वस्थ और प्रसन्न रहें, इसके लिए सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही कोटवारों की वर्दी का रंग खाकी किया जाएगा। मेरे कोटवार भाइयों-बहनों, ये सफर यहीं नहीं रुकेगा, आगे भी मैं आपके भलाई के लिए काम करता रहूंगा। आप गांव की चिंता करिए, आपकी चिंता करने का काम मेरा है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी कल आ रहे भोपाल : कई स्कूलों में छुट्‌टी और परीक्षाएं स्थगित, इन क्षेत्रों में किया रूट डायवर्सन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button