इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : छावनी बना ढक्कन वाला कुआं इलाका, मजार को लेकर हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद भारी फोर्स तैनात

इंदौर। हिंदूवादी संगठनों द्वारा मजार हटाने की धमकी के बाद मंगलवार रात पुलिस और प्रशासन ने ढक्कन वाला कुआं इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। रात करीब 9:30 बजे यहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। बता दें कि श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी हादसे के बाद सोमवार सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम ने मंदिर से अतिक्रमण हटाया। यहां मंदिर का बड़ा हिस्सा ढहाया गया और मलबे से बावड़ी को बंद किया गया।

दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

उधर, मंदिर का अतिक्रमण हटाने के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने कल ही विरोध जताया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि ढक्कन वाला कुआं स्थित मजार हटाई जाए। हिंदूवादी संगठनों ने इसके लिए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मंगलवार को समय पूरा होने के बाद हिंदूवादी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता ढक्कन वाला स्थित कुए पर पहुंचे। इसके बाद से यहां माहौल गरमा गया। हालांकि, पहले से मुस्तैद अधिकारियों ने यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी। हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि यदि मंदिर का अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो मजार भी हटाई जानी चाहिए।

पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

बताया जाता है कि ढक्कन वाला कुआं बहुत पुराना है। इसके पास एक मजार बनी है। किसी प्रकार का सौहाद्र न बिगड़े, इसलिए पुलिस ने बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी है। अभी हिंदूवादी संगठन के नेताओं को मजार से दूर रोका गया है। पुलिस अधिकारी इनसे बातचीत कर रहे हैं। अधिकारियों ने रमजान के महीने का हवाला देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।

त्योहार बाद लेंगे निर्णय

पुलिस-प्रशासन ने हिंदूवादी नेताओं से बातचीत की और त्योहार का हवाला देते हुए समझाइश दी। इसके बाद हिंदूवादी संगठन वापस लौट गए। अधिकारियों ने कहा-  त्यौहार खत्म होने के बाद जिला प्रशासन और सभी संगठन के बीच समन्वय बिठा कर ठोस निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू, पहले दिन ही लाखों श्रद्धालु उमड़े; पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button