इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू, पहले दिन ही लाखों श्रद्धालु उमड़े; पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं

उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा मैं पहले दिन ही लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जिसके चलते तीनों पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए। कथा की शुरुआत में पंडित मिश्रा ने अवंतिका नगरी और महाकाल की महिमा का बखान करते हुए कहां की यहां एक रात गुजारने से ही मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

10 अप्रैल तक चलेगी महाशिवपुराण कथा

उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की महाशिवपुराण कथा का आयोजन 4 से 10 अप्रैल तक बड़नगर रोड स्थित मुल्लापुर में किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर 5 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। मंगलवार को कथा के पहले दिन ही कथा सुनने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। इसके चलते तीनों पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए।

यहां से सिर्फ बाबा महाकाल की चलती है : मिश्रा

दोपहर करीब डेढ़ बजे पंडित प्रदीप मिश्रा मंच पर पहुंचे और पूजन-अर्चन के बाद कथा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने महाकाल की महिमा बताते हुए कहां की यहां से काल गणना की शुरुआत होती है और यदि किसी की घड़ी खराब हो जाए तो वह उसे कहीं भी ले जाये तो वह नहीं सुधरेगी। मगर, महाकाल का दरबार ऐसा है जहां कैसी भी बंद घड़ी हो वह अपने आप सुधर जाती है। आपने कहा कि यहां किसी की भी नहीं चलती है। यहां से सिर्फ बाबा महाकाल की चलती है।

भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

कथा के दौरान श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमे और कथा का आनंद लिया। इधर, आयोजन समिति के मुताबिक यदि श्रद्धालुओं के बैठने की जगह कम पढ़ती है तो इसके लिए अलग से पंडाल की व्यवस्था की जाएगी।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: खंडवा में CM शिवराज ने लाड़ली बहनों से किया संवाद, गाया- एक हजारों में मेरी बहना है… देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button