इंदौरमध्य प्रदेश

PFI कनेक्शन के शक में ATS ने शिवपुर से युवक को उठाया, कोर्ट में वीडियो बनाने वाले मामले में नूरजहां की तलाश जारी

इंदौर। जिला कोर्ट में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान महिला वकील द्वारा वीडियो बनाए जाने के मामले में इंदौर ATS
नूरजहां नामक महिला की तलाश कर रही है। हालांकि, अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है। इस बीच, ATS ने शिवपुर के वार्ड 5 स्थित गैस एजेंसी रोड के पास रहने वाले वाहिद खान नामक युवक को हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो कोर्ट रूम में वीडियो बनाए जाने के तार वाजिद खान से जुड़े दिख रहे हैं। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इस बीच, इंदौर पुलिस ने नूरजहां की तलाश में अब तक रानीपुरा, दौलतगंज सहित कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली। नूरजहां के बारे में उसके ससुर युसूफ और बेटे से भी गुरुवार को पूछताछ की गई। हालांकि, अब तक पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला है। पुलिस नूरजहां की तलाश लगातार कर रही है और उसके पकड़े जाने के बाद ही आगे पूरे प्रकरण में कोई पुलिस जानकारी देने की बात कह रही है।

सही जवाब नहीं दे रही सोनू मंसूरी

पुलिस की मानें तो इस मामले में गिरफ्तार की गई सोनू मंसूरी सवालों के सही जवाब नहीं दे रही है। वह पुलिस के पूछे गए सवालों पर टालमटोल कर रही है। वह शनिवार तक रिमांड पर है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला था कि सोनू मंसूरी को नूरजहां नामक एक महिला वकील ने कोर्ट रूम की सुनवाई का वीडियो बनाने के लिए भेजा था। वह 28 जनवरी से फरार बताई जा रही है। सोनू मंसूरी ने पुलिस को बताया था कि नूरजहां का बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती है। यहां पुलिस पहुंची तो नूरजहां का ससुर मोहम्मद यूसुफ मिला। उससे पूछताछ करने पर जानकारी लगी कि 28 जनवरी को आखिरी बार उसकी नूरजहां से बात हुई थी। उसने बताया था कि वह बाहर जा रही है। इसके बाद नूरजहां और उसका पति असद फरार हैं।

यह भी पढ़ें Indore News : सोनू मंसूरी की पुलिस रिमांड 3 दिन तक बढ़ाई, एटीएस-इंटेलिजेंस ने की सोनू मंसूरी से पूछताछ

संबंधित खबरें...

Back to top button