इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : शादी समारोह में नाचने के दौरान विवाद, आरोपी ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला; तलाश में जुटी पुलिस

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने चाकू से तीन लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

घटना पलासिया थाना क्षेत्र के धीमान परिवार के शादी समारोह की है। बारात धर्मशाला पहुंच गई थी, जहां पर दूल्हे के भाई पर केशव नाम के एक व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। विवाद इतना बढ़ गया कि केशव ने मौके पर मौजूद तीन व्यक्ति दीपक, राहुल, आनंद को चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। परिवार द्वारा तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस को सूचना दी गई।

चाइनीज चाकू से किया हमला

दूल्हे के पिता मनीष का कहना था कि, बारात जब धर्मशाला के नजदीक पहुंच गई थी। आरोपी के हाथ में एक चाइनीज चाकू था, जो दिखने में काफी छोटा था। लेकिन जैसे ही केशव ने वार करना शुरू करे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का विवाद नाचने को लेकर ही हुआ था। वहीं घायलों को अस्पताल ले जाते समय केशव मौके से फरार हो गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button