ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

भिंड में पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा के पास पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में अजय और प्रमोद बघेल की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक विपिन बघेल गंभीर रुप से घायल हो गया। बता दें कि यह सभी युवक अहिल्याबाई होल्कर जंयती के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आज की अन्य खबरें पढ़ें….

केरल में कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकी एक ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

केरल। केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रुकी अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की खबर सामने आई है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सभी यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद हुई और इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गुरुवार सुबह की यह घटना बताई जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि केरल के कोझीकोड जिले में 2 अप्रैल की रात एक ट्रेन में आग लगने की घटना में एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हो गए थे। उस दिन आरोपी ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के कोझिकोड में एलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंचने के बाद अपने सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जला दिया था।

जम्मू-कश्मीर में BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुरुवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुई। बीएसएफ के जवानों ने बीओपी मंगू चक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को देखा और अग्रिम इलाके की ओर कुछ गोलियां चलाईं, जिसमें घुसपैठिया मारा गया। उन्होंने बताया कि शव अग्रिम इलाके में होने के कारण बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तलाश अभियान शुरू किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button