
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक के कारण अभिनेत्री के सिर में खून का थक्का जम गया था, जिसके बाद मंगलवार रात उनका ऑपरेशन हुआ था और तब से वह कोमा में चली गईं थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
एंड्रिला शर्मा ने 2 बार कैंसर को मात दी थी
गौरतलब है कि एंड्रिला कैंसर सर्वाइवर भी थी। उन्होंने कैंसर को दो बार मात दी थी। हाल ही में डॉक्टर ने उनके कैंसर फ्री होने की घोषणा की थी और उन्होंने अभिनय की दुनिया में दोबारा से कदम रखा था। हालांकि, एंड्रिला को 1 नवंबर को दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। एंड्रिला को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया गया।
एंड्रिला शर्मा जाना-माना नाम था
एंड्रिला शर्मा बंगाली दर्शकों के लिए जाना-माना नाम है। उन्होंने टेलीविजन शो ‘झूमर’ से शोबिज की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने जियो काथी और जीवन ज्योति जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था। वह भागेर नामक एक वेब सीरीज में भी नजर आई थी।