राष्ट्रीय

Raipur Helicopter Crash Update : क्रैश की वजह हो सकते हैं ये 3 कारण, ऐसे चली गई दो पायलटों की जान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार देर रात स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। सरकारी हेलीकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया। इस हादसे में चॉपर में मौजूद दोनों पायलट्स की मौत हो गई। जिनका नाम कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन के उच्चाधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए और दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, इसके बाद अचानक क्रैश हुआ। प्रारंभिक रूप से तकनीकी खराबी बताई गई है।

एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

विमान हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे पायलट ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में स्टेट हेलीकॉप्टर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

सरकारी हेलीकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया।

CM भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया

घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दु:खद सूचना मिली। इस दु:खद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दु:खद निधन हो गया है। इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ऊँ शांति।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दुख जताया

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- रायपुर में हुए स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट के निधन के दु:खद समाचार से मन बहुत आहत और अशांत है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोकसंतप्त परिवार को इस दु:ख में शांति प्रदान करने की कामना करता हूं। ऊँ शांति।

 

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button