राष्ट्रीय

Go First की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, विदेशी यात्री ने पास में बैठने को कहा

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट में बदसलूकी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अभी एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने का मामले शांत हुआ ही नहीं था कि इस बीच गो फर्स्ट की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। विदेशी यात्री ने एयर होस्टेस से अपने बगल में बैठने को कहा। वहीं, दूसरी एयर होस्टेस से अभद्र बातें कही। एविएशन रेगुलेटर DGCA ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विदेशी यात्री को CISF के हवाले किया

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 5 जनवरी की है। गोवा में बने नए एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी। विदेशी यात्री को गोवा पहुंचते ही CISF के हवाले कर दिया गया था। हालांकि, मामले की पुष्टि अभी गो फर्स्ट एयर की तरफ से नहीं की गई है और न ही मामले में ज्यादा जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा

नशे में शख्स ने Air India की फ्लाइट में की शर्मनाक हरकत

हाल ही में अमेरिका से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना सामने आई। विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अपने पत्र में बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच परोसे जाने के कुछ देर बाद लाइट बंद कर दी गईं। इसी दौरान नशे में धुत एक शख्स मेरी सीट के पास आ गया। उसने अपनी पैंट खोली और मुझे अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाने लगा। मुझपर पेशाब करने के बाद भी वह व्यक्ति मेरे पास ही खड़ा रहा। सहयात्री के कहने के बाद वह वहां से हटा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के शिकायत करने पर भी केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं महिला द्वारा टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखने पर मामले की जांच शुरू की गई।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button